एक दिन की बात है, धृतराष्ट्रको भीमसेन ने ताना मर दिया, तब उन्होंने तीर्थों में जाकर तप करने का विचार किया और विदुर से कहा तो उन्होंने कहा ठीक है ! युधिष्ठर आये, उनके सामने वन में जाने की बात कही ! उन्होंने मना किया और सेवा में त्रुटि समझकर पश्चाताप किया ! अन्ततः विदुरजी ने समझाया की उन्हें जाने दो, क्योंकि वन जाकर प्राण त्याग करना उत्तम है ! युधिष्ठर ने बात मान ली, धृतराष्ट के मन में आया की जाते समय दिल खोलकर खूब दान करूँ ! युधिष्ठर, अर्जुन ने खूब उदारता का व्यवहार किया ! कहा मेरी सब वस्तुएँ तन,मन, धनपर, उनका पूरा अधिकार है ! जाते समय उन्होंने खूब दान पुण्य किया, लोगों को खूब धन दिया ! जाते समय प्रजा से क्षमा माँगी ! गान्धारी की सेवा के लिये कुन्ती साथ में गयी ! संजय धृतराष्ट्र की सेवा में लग गया ! वन में वेदव्यासजी ने गान्धारी से पूछा कि तुम्हारा दू:ख किस प्रकार दूर हो ! उन्होंने कहा कि मेरे पुत्रों से मिला दो ! वेदव्यासजी ने अठारह अक्षौहिणी सेनाको बुला दिया, गंगाजी में प्रवेश करके आवाहन किया !जल में बड़ा शब्द हुआ, फिर हठी,घोड़े सब वहीँ निकले और अठारह अक्षौहिणी सेना ने पड़ाव डालदिया ! सबसे कह दिया गया कि यह सेना रात भर रहेगी, जिनको मिलना हो मिल लो ! घोषणा कर दी कि अब आगे कोई नहीं रोना ! कोई साथ जाना चाहे तो गंगा में गोता लगा ले, वह उसके साथ वहीँ चला जायगा ! रात भर सब मिले ! जिसने गोता लगाया वह उनके साथ विमान में बैठकर चला गया, गान्धारी आदि नहीं गये !
जनमेजय को विश्वास नहीं हुआ ! कहा कि मेरे पिताको बुला दें, वही यज्ञ पूरा करें तो वेदव्यासजी ने वैसा ही करके दिखला दिया ! यह महाभारत आश्रमवासीपर्व कि बात है !
कुन्ती कि तरफ देखो ! जब पाण्डव वन में गये, तब बेचारी कुन्ती रोटी रही !धृतराष्ट्र आदि किसी ने रोने पर ध्यान नहीं दिया ! वही कुन्ती जब राजमाता हो गयी, तब वन में सेवा करने के लिये साथ में गयी ! हरेक माता-बहिनों से यही प्रार्थना है कि जो तुम्हारे साथ बुरा करे,उसके साथ ऐसा उत्तम बर्ताव करके दिखला दे !
एक बार कुन्ती ने भगवान् के कहने पर यह वर माँगा कि हमें सदैव दू:ख मिलता रहे जिससे हमारी स्मृति न छूटे---------------
विपद: सन्तु न: शश्वतत्त्त्र तत्र जगद्गुरो ! भवतो दर्शनं यत्स्यादपुनर्भवदर्शनम !!
कुन्ती सत्यवादी थी, दूसरों कि संकट में रक्षा करनेवाली थी ! पांडवलोग एकचक्रा नगरी में छिपकर रहते थे ! उस नगर के बहार बकासुर नामक एक राक्षस रहता था ! उसके लिये एक आदमी और एक गाड़ी बाकला दिया जाता था ! जिस घर में यह रहते थे, एक दिन उसीकी पारी आ गयी ! राजा के सिपाही ने आकार बता दिया ! ब्राह्मण ने कहा मैं जाऊँगा, ब्राहमणी ने कहा मैं जाऊँगी ! उनके एक लड़का और एक लडकी थी उन्होंने कहा कि हमें भेजो दो ! कुन्ती उनके पास जाकर सारी बात पूछी और कहा मेरे पांच लडके है, एक को भेज दूंगी !भीष्म को कहा, वह बड़ा प्रसन्न हुआ ! युधिष्ठर आदि ने भी कहा पर माँ ने भीमसेन को वहाँ भेजा ! वहाँ राक्षस से खूब लड़ाई हुई ! आखिर भीमसेन ने राक्षस को पछाड कर मार डाला ! यहाँ यह देखना चाहीये कि कुन्ती ने मृत्यु के मुख में अपने बेटे को भेज दिया ! हमारी माताएं तो किसी बीमार कि सेवा में भी नहीं जाने देती !
सुमित्रा ने लक्ष्मण को राम कि सेवा में भेज दिया तो हमें भी सबको राम समझकर अपने को सेवा में देना चाहीये ! हमारा जीवन एक दिन नष्ट होगा ही, मरने के बाद न तो इसकी हड्डी काम में आएगी, न चमड़ा काम में आयेगा, अत: दूसरे कि सेवा में सब कुछ लगा दें !
धर्म और ईश्वर के लिये मरने को तैयार रहना चाहीये ! `जो सिर साते हरि मिले तो लीजे पुनि दौर !`
यही मुख्य काम है नहीं तो एक दिन शरीर तो भस्मीभूत होना ही है !
नारायण नारायण नारायण श्रीमन्नारायण नारायण नारायण........
[ पुस्तक सत्संगकी मार्मिक बातें ! श्रीजयदयालजी गोयन्दका,कोड १२८३ A ,गीता प्रेस गोरखपुर ]