|| श्री हरि: ||
आज की शुभ
तिथि – पंचांग
माघ कृष्ण,सप्तमी,रविवार,
वि० स० २०६९
February 03, 2013, Sunday
क्रोध
साक्षात् आग है | अग्नि बाहर जलती है और क्रोध बहुत घरों को अन्दर ही अन्दर जलाता
है | उपाय यही है कि आग लगे तो पानी से तर कर दो | भीतर के घर में जब क्रोध आता है
तो हृदय जलता है, फिर कठोर वचन जिसे कहे जाते है, उसमे प्रवेश करते है और वहाँ आग
लग जाती है और वहा खड़े रहने वालों के कर्ण में प्रवेश करके और बढ़ जाती है | क्रोध
आग है, हृदय घर है,पतंग है | कठोर वचन जहाँ जाकर गिरते है, वहीँ आग लग जाती है |
क्रोध रुपी आग को बुझाने के लिए शान्ति जल है | चाहे कोई कैसा ही कहे, अपना भाव
ठण्डा शीतल बनाना चाहिये | प्रभु की भक्ति,ध्यान, शरण लेने से शान्ति मिलती है |
प्रभु ही बचा सकते है | उन्ही को पुकार लगानी चाहिये | जब आग लगती है तब भी हम
पुकारते है | लोग आकर आग बुझाते है | जब क्रोध पैदा हो, तब प्रभु को याद करना
चाहिये | मृत्यु को नजदीक देखना चाहिये
तथा समय को अमूल्य समझना चाहिये | अपना समय अमूल्य कार्य में ही बिताना चाहिये |
उत्तम उपदेशो से आग को शान्त करना चाहिये,क्रोध उत्पन्न ही न हो, हो जाये तो शान्त
कर देना चाहिये |
यह
नियम लेना चाहिये की आज से कठोर वचन और कलह नहीं करेंगे | इससे क्रोध भी नहीं आ
सकता,प्रेम इसके लिए जल है | जल से पहले ही तृप्त हो जाये तो फिर क्रोध आयेही नहीं
| यह नियम लेता जाये की हृदयसे क्रोध आये तो एक बार उपवास और बाहर से आये
तो दो बार उपवास करेंगे या यह नियम ले ले
की बाहर आये तो उपवास और भीतर से आये तो शान्त करने के लिए पश्चाताप करना और
सावधान करना चाहिये | पर यह प्रकट नहीं होना चाहिये कि आज क्रोध आने के कारण उपवास
किया है, यदि प्रकट होने का भय हो तो उपवास दूसरे या तीसरे दिन कर ले |
स्त्रियों
को पुरुषोंको जान कर नहीं देखना चाहिये, भूल से दृष्टि चली जाये तो दृष्टि हटा लेनी चाहिये |
शेष
अगले ब्लॉग में ......
श्री
मन्न नारायण नारायण नारायण.. श्री मन्न नारायण नारायण नारायण... नारायण नारायण नारायण....
ब्रहमलीन
परमश्रद्धेय श्रीजयदयालजी गोयन्दका, साधन की आवश्यकता, कोड ११५०, गीताप्रेस, गोरखपुर
प्रवचन –तिथि प्रथम वैसाख
शुक्ल ३,सम्वंत १९९१,रात्री स्वर्गाश्रम |