।।
श्रीहरिः ।।
आज की शुभतिथि-पंचांग
पौष शुक्ल, द्वितीया, शुक्रवार, वि० स० २०७०
तीर्थो में पालन
करने योग्य कुछ उपयोगी बाते -५-
शास्त्रों में तीर्थों की अनेक प्रकार की महिमा मिलती है । महाभारत में पुलस्त्य ऋषि में कहा है ‘पुष्करराज, कुरुक्षेत्र, गंगा और मगधदेशीय तीर्थो में स्नान करनेवाला मनुष्य अपनी सात-सात पीढयों का उद्धार कर देता है ।’ (वनपर्व ८५।९२)
‘गंगा अपना नाम उच्चारण करनेवाले के पापों का नाश करती है, दर्शन करनेवाले का कल्याण करती है और स्नान-पान करने वाले की सात पीढयों तक को पवित्र करती है ।’ (वनपर्व ८५।९३)
ऐसे-ऐसे
वचनों को लोग अर्थवाद और रोचक मानने लगते है, किन्तु इनको रोचक एवं अर्थवाद न
मानकर यथार्थ ही समझना चाहिये । इनका फलयदि पूरा न देखने में आता हो तो हमारे
पूर्वसंचित पाप, वर्तमान नास्तिक वातावरण, पण्डे और पुजारियों के दुर्व्यवहार तथा तीर्थों
में पाखण्डी, नास्तिक और भयानक कर्म करनेवालों के निवास आदि से लोगों में तीर्थ
में श्रद्धा और प्रेम का कम हो जाना ही है ।
अतएव
कुसंग से बच कर तीर्थों में श्रद्धा-प्रेम रखते हुए सावधानी के साथ उपर्युक्त
नियमों का भलीभाति पालन करके तीर्थों से लाभ उठाना चाहिये । यदि इन नियमों के पालन
में कही कुछ कमी रह जाए तो इतना हर्ज नहीं परन्तु चलते-फिरते, उठते-बैठते,
खाते-पीते, सोते-जागते भगवान के नाम का जप तथा गुण, प्रभाव और लीला के सहित उनके
स्वरूप का ध्यान तो सदा-सर्वदा निरंतर ही करने की चेष्टा करनी चाहिये ।
—श्रद्धेयजयदयाल गोयन्दका सेठजी, तत्त्वचिंतामणि पुस्तक से,
गीताप्रेस गोरखपुर
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
नारायण !!! नारायण !!!