।।
श्रीहरिः ।।
आज की शुभतिथि-पंचांग
27 April 2015,Monday
दूसरी बात चारा घास और अन्न सब पैदा होता है । गाय जो कुछ खाती है उसके अनुसार स्वयं खाद पैदा कर
देती है , तीसरी बात यह है की भगवान् स्वाभाविक ही वर्षा करते है । संसार में जितने भी प्राणी है, पशु-पक्षी, कीट-पतंग
सबके लिए भगवान् सोच-समझकर हिसाब लगा करके वर्षा और अन्न पैदा करते है और आवश्यकता
होती है तो उससे अधिक भी पैदा करते है फिर अपने को क्या चिंता है ! आज यदि वर्षा न
हो तो क्या जल से खेती करके हम जी सकते है । यह सोचना चाहिए की संसार में जो कुछ काम हो रहा है
वह भगवान् की नजरो में हो रहा है, ऐसा सोच कर भगवान् पर इतना तो भरोसा करना ही
चाहिए की जो पैदा करता है वही जिलाता है और समय पर उसे समाप्त करता है । हम बीच में पड़ कर उसकी क्यों पंचायत करे । इसलिए हर एक प्रकार से हमे गऊ की रक्षा करनी चाहिए । इसमें
हमलोगों को केवल निमित बनना है, करने वाले तो सब भगवान् है, मेरा किया होता क्या
है ? भगवान् अर्जुन गीता में कहते है की ‘हे सव्यसाची अर्जुन ! तू निमितमात्र हो
जा; क्योकि बहुत से योद्धा तो मेरे द्वारा पहले से ही मारे हुए है, तू नही भी
मारेगा तो भी सब मरेंगे, मैं तुम्हे केवल निमित बनाता हूँ ।
‘निमितमात्रं भव सव्यसाचिन ।’
‘ऋतेअपि त्वां न भविष्यन्ति सर्वे ।’
भगवान् हम लोगों को केवल निमित बनाते है ।......शेष अगले ब्लॉग में ।
—श्रद्धेयजयदयाल
गोयन्दका सेठजी, कल्याण वर्ष ८९, संख्या ०३ से,
गीताप्रेस गोरखपुर
नारायण ! नारायण !! नारायण !!!
नारायण !!! नारायण !!!